केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह नेआज जम्मू–कश्मीर के राजौरी में एक जनसभा कोसंबोधित किया
श्री अमित शाह ने नवमी के शुभ अवसर पर वैष्णोदेवी मंदिर में माँ के दर्शन व पूजा–अर्चना कर मातारानी से देश की प्रगति व समृद्धि की प्रार्थना की
जम्मू–कश्मीर का विकास मोदी जी की प्राथमिकतारही है, जिसके चलते यहाँ तेज गति से विकास कार्यहो रहे हैं और मोदी जीके प्रति यहां की जनता काअसीम प्यार और विश्वास ही मोदी जी को यहाँ केलोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए औरउत्साहित करता है
पहाड़ी और गुर्जर–बकरवाल समुदाय के लोग हमेशाभारत की रक्षा के लिए चट्टान की तरह खड़े रहे हैं औरसुरक्षा की इसी अभेद्य दीवार के भरोसे सभी देशवासीचैन की नींद सो पाते हैं
मोदी जी के नेतृत्व में महाराजा हरिसिंह के जन्मदिनपर राजकीय अवकाश घोषित कर उनके योगदान कोयाद करने का काम किया है
प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा धारा 370 और 35 ए कोहटाकर जम्मू कश्मीर के पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को उनका अधिकार देनेका काम किया है
70 सालों तक तीन परिवारों ने यहां राज करते हुएलोकतंत्र को अपने परिवारों तक सीमित रखा, लेकिन, 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्रीबनने के बाद पंचायत चुनावों के माध्यम से जम्मू–कश्मीर का शासन जो पहले तीन परिवारों के पास थावो अब पंचायत स्तर के 30 हज़ार जनप्रतिनिधियों केपास आ गया है
पहले जम्मू कश्मीर के पहाड़ी भाइयों के साथ अन्यायहोता था उनको आरक्षण नहीं मिलता था, प्रधानमंत्रीजी ने अनुच्छेद 370 हटा कर आरक्षण का रास्तासाफ किया
जस्टिस शर्मा का कमीशन की सिफारिशों कीप्रशासनिक प्रक्रिया समाप्त होते ही गुर्जर,बकरवालऔर पहाड़ी भाइयों को आरक्षण का लाभ मिलनेवाला है
72 सालों में जम्मू–कश्मीर में केवल 15000 करोड़रुपये का औद्योगिक निवेश आया वहीं 2019 से अबतक 3 सालों में जम्मू कश्मीर में 56000 करोड़ रुपयेका निवेश हुआ है
नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में20,000 से ज्यादा घरों में पहली बार बिजली देने काकाम किया है
आज़ादी के बाद अब पहली बार सही मायने में जम्मू–कश्मीर में परिसीमन हुआ है और पहाड़ी क्षेत्र कीसीटों में वृद्धि हुई है
तीन परिवारों ने अपने शासन के दौरान भ्रष्टाचारकरने में कोई कसर नहीं छोड़ी,मोदी सरकार नेभ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने के लिए कई कदम उठाएहैं
जम्मू–कश्मीर में रोजगार का सबसे बड़ा माध्यमपर्यटन है, जनवरी,2022 से लेकर आज तक जम्मू–कश्मीर में एक करोड़ 62 लाख पर्यटक आए हैं जोआजादी के 75 सालों में सबसे अधिक हैं
पुंछ, राजौरी, जम्मू और घाटी सहित जम्मू कश्मीरके विभिन्न क्षेत्रों मे पर्यटन से सबसे ज्यादा रोजगारमिला है
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने निरंतर दहशतगर्दोंऔर अलगाववादियों के खिलाफ कठोर मुहिम चलाईहै जिसके परिणामस्वरूप जम्मू–कश्मीर मेंआतंकवादी घटनाओं की संख्या में बहुत कमी आई है
2006 से 2013 के बीच आतंकवादी घटनाओं कीसंख्या 4,766 थी जबकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद2019 से 2022 में आतंकवादी घटनायें 4,766 सेघटकर सिर्फ 721 रह गई, इससे पता चलता है किअब जम्मू कश्मीर सुरक्षित हो गया है
प्रधानमंत्री जी ने युवाओं के हाथ से पत्थर लेकर उन्हेंलैपटॉप थमाकर उन्हें रोजगार देने का काम किया है, यह परिवर्तन जम्मू कश्मीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
राजौरी में कभी मेडिकल कॉलेज बनने